Site icon 24 News Update

ऑपरेशन सिंदूर का IPL पर कोई असर नहीं, 25 मई को कोलकाता में होगा फाइनल

Advertisements

24 News Update स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई स्ट्राइक का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगा।
फाइनल 25 मई को कोलकाता में
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। फिलहाल टूर्नामेंट के 56 मैच हो चुके हैं, जबकि 18 मैच अभी बाकी हैं। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला गया था।
आज KKR और CSK की टक्कर
आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाने हैं और फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा।

Exit mobile version