24 News Update उदयपुर। श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला में विश्व कुश्ती दिवस के उपलक्ष्य में इंट्राम्यूरल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने कुश्ती कौशल और शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना और स्व. उस्ताद ओ.पी. सेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में चौकसी ग्रुप के सीएसआर हेड डॉ. प्रवीण यादव, राजस्थान विद्यापीठ के खेल निदेशक डॉ. दिलीप सिंह चौहान, पूर्व सुन्दर सिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद सिद्धार्थ शर्मा, जिला कबड्डी संघ सचिव मुकेश जैन, एवं व्यायामशाला संचालक कृष सेन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सचिव हेमंत अठवाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच देती हैं। व्यायामशाला व्यवस्थापक हरीश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन पहलवान केसु लाल द्वारा किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों में लोकेश कुमावत, राकेश सिसोदिया, पंकज ओड, मनीष नटवंश, अंकित ओड, वैभव अठवाल, सुजल मोदी, विशाल सोलंकी और मानव मोदी शामिल रहे, जबकि महिला वर्ग में पलक सोनी, नंदिनी जोशी, माही ओड, हिमांशी अठवाल, गुंजन परमार, माधवी चौहान और भव्या चौहान ने अपने-अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान व्यायामशाला के वरिष्ठ पहलवान किशोर मल्होत्रा, दीपक मोदी, दिलीप कल्याणा, दीपक वसीटा और विकी पटून भी उपस्थित रहे।
चतुर्भुज हनुमान व्यायामशाला में इंट्राम्यूरल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित छात्रों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया सम्मानित

Advertisements
