Site icon 24 News Update

डूंगला में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित – कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन का निर्णय

Advertisements

24 News update चित्तौड़गढ़, 8 जुलाई। जिले की डूंगला तहसील क्षेत्र में सोमवार रात्रि को उपजी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनज़र प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। यह निर्णय कानून व्यवस्था बनाए रखने, लोक शांति सुनिश्चित करने एवं किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत यह आदेश प्रभावी किया गया है। इस आदेश के तहत डूंगला तहसील के पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह निलंबन 8 जुलाई मंगलवार दोपहर 2:00 बजे से 9 जुलाई बुधवार दोपहर 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सभी मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन सेवाएं बंद रहेंगी, हालांकि लैंडलाइन से प्रदत्त इंटरनेट सेवाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।

संभागीय आयुक्त, उदयपुर संभाग द्वारा जारी इस आदेश की पालना के लिए जिला नोडल अधिकारी, पुलिस विभाग एवं समस्त टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश की त्वरित पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में सामान्य स्थिति शीघ्र बहाल की जा सके।

Exit mobile version