Site icon 24 News Update

ब्रेकिंग….रविवार रात तक निलंबित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, 18 अगस्त को 10 बजे तक प्रभावी रहेगा आदेश

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. 17 अगस्त। स्कूली बच्चों के विवाद के बाद उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई हैं। 16 अगस्त रात 10 बजे से निलंबित की गई इंटरनेट सेवाएं अब 18 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी। संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट ने शनिवार शाम को इस आशय के आदेश जारी किए।
संभागीय आयुक्त श्री भट्ट ने जारी आदेश में कहा कि जिला मजिस्टेªट तथा पुलिस अधीक्षक ने सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंटरनेट सेवाएं स्थगित रखने की सिफारिश की है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं 18 अगस्त को रात 10 बजे तक स्थगित रखी जाएंगी।

Exit mobile version