Site icon 24 News Update

इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, गुरुग्राम में सनसनी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार सुबह सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेस-2 के एक मकान में हुई। पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

एकेडमी बंद कराने का बना दबाव, नहीं मानी तो हत्या

परिजनों के अनुसार, राधिका ने कंधे में चोट लगने के बाद टेनिस खेलना छोड़कर खुद की एकेडमी शुरू की थी, जहां वह युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देती थीं। पिता दीपक यादव ने इस एकेडमी की स्थापना के लिए 1.25 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने इसे बंद करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिवार के भीतर पिछले 15 दिनों से लगातार विवाद चल रहा था।

हत्या के समय रसोई में खाना बना रही थी राधिका

घटना वाले दिन राधिका जब रसोई में खाना बना रही थी, तभी दीपक यादव ने पीछे से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही राधिका मौके पर गिर पड़ी। उनके चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह नीचे के फ्लोर पर थे, जब गोली की आवाज सुनी और ऊपर जाकर राधिका को खून से लथपथ पाया। पिस्टल ड्राइंग रूम में फेंकी हुई थी। राधिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिता बोले- लोगों के तानों से परेशान था

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि राधिका के टेनिस एकेडमी चलाने से उन्हें बार-बार ताने सुनने को मिलते थे कि वे बेटी की कमाई पर पल रहे हैं। दीपक ने कहा, “लोगों के ताने सह नहीं पाया। गुरुवार को भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह झगड़ने लगी। गुस्से में मैंने गोली मार दी।”

राधिका का शानदार टेनिस करियर

राधिका यादव का नाम टेनिस जगत में जाना-पहचाना था। उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भाग लिया।

राधिका ने गुरुग्राम स्थित स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और 2018 में कॉमर्स से 12वीं पास की थी। हाल ही में उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए एकेडमी शुरू की थी।

पुलिस कर रही जांच, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

सेक्टर-57 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी पिता दीपक यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Exit mobile version