24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर थाना पहाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी और चोरी की वारदातों में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के हिस्ट्रीशीटर गंगाराम पिता लक्ष्मण परमार और हार्डकोर अपराधी मंशाराम पिता लक्ष्मण परमार सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह ने राजस्थान और गुजरात में मिलाकर 10 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वृताधिकारी वृत्त ऋषभदेव श्री राजीव राहर के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री उम्मेदीलाल के नेतृत्व में की गई।
जंगल में छिपे थे आरोपी, तलाशी में मिले नकबजनी के औजार
11 जून 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि पाडेला के जंगलों में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं और कोई अपराध कर सकते हैं। टीम मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त हैं:
गंगाराम पिता लक्ष्मण परमार, उम्र 29 वर्ष, मंशाराम पिता लक्ष्मण परमार, उम्र 27 वर्ष, जोधा उर्फ टाईगर पिता लक्ष्मण परमार, उम्र 25 वर्ष, गोविन्द पिता लक्ष्मण परमार, उम्र 23 वर्ष भँवर पिता लक्ष्मण परमार, उम्र 20 वर्ष (सभी निवासी: बिचला फला सरेरा, थाना पहाड़ा, जिला उदयपुर) तलाशी में आरोपियों के पास से गृहभेदन के औजार और मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में इन्होंने राजस्थान व गुजरात की कई वारदातों का खुलासा किया।
राजस्थान (थाना पहाड़ा सर्कल) की प्रमुख वारदातें:
श्रीमती भावना पत्नी प्रभुलाल पटेल, निवासी डेचरा करावाडा, पहाड़ा – मकान में ताले तोड़कर नकबजनी। श्रीमती मंजुला पत्नी डायालाल लबाना, निवासी आडीवली, पहाड़ा – मकान में ताले तोड़कर चोरी। श्रीमती सुरजदेवी पत्नी शांतिलाल लोहार, निवासी महिडा, पहाड़ा – गले से सोने की चेन झपटना (13 मई)। भाणदा गांव – एक महिला से मंगलसूत्र तोड़ना।गांव रामपुर – सूने मकान में रात को ताला तोड़कर चोरी।
गुजरात राज्य में अंजाम दी गई वारदातें:
गांव मोजाडिया, थाना विजयनगर, जिला साबरकांठा (18 अप्रैल) – घर में घुसकर गहनों की चोरी। विजयनगर बाजार (25 अप्रैल) – सूने घर का ताला तोड़कर चोरी। गांव कोडियावाडा (22 मई) – पैदल चलती महिला से चेन झपटना। गौराल गांव, ईडर (3 जून) – किराणा दुकान में ताले तोड़कर चोरी। गौराल गांव, ईडर (3 जून) – मोबाइल की दुकान में ताले तोड़कर चोरी।
गिरोह की कार्यप्रणाली:यह गिरोह शाम को गांवों में घूमकर सूने मकानों की रेकी करता और रात को ताले लगे मकानों को निशाना बनाकर औजारों से दरवाजे तोड़कर अंदर घुसता। ये मोबाइल से मकानों की फोटो व वीडियो बनाकर वारदात की योजना बनाते थे।
गिरोह का मास्टरमाइंड गंगाराम पिता लक्ष्मण परमार है, जो हिस्ट्रीशीटर है, जबकि उसका सहयोगी मंशाराम पिता लक्ष्मण परमार जेल से 4 अप्रैल 2025 को रिहा हुआ था और दो महीने में ही 10 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
श्री उम्मेदीलाल, थानाधिकारी थाना पहाड़ा (टीम प्रभारी)
श्री सोमालाल, सहायक उप निरीक्षक कानि. कल्याण प्रसाद (3195)
कानि. संदेश (1496) कानि. राजेश (2645) कानि. राजेन्द्र कुमार (3116) – सूचना अधिकारी (विशेष भूमिका) हैडकानि. राकेश कुमार (2264), थाना खेरवाड़ा – विशेष भूमिका कानि. अनुजसिंह (1417), थाना खेरवाड़ा – विशेष भूमिका कानि. लोकेश कुमार, साइबर सेल उदयपुर
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.