प्रभु सेवा में स्थानीय वैष्णव जन व नागरिकों की भागीदारी हेतु सेवा एवं व्यवस्था के लिए और भी होगा समितियां का गठन- विशाल बावा
24 News Update नाथद्वारा: पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली में स्वर्ण युग प्रदाता गोस्वामी तिलकायत श्री गोवर्धन लाल जी महाराज श्री के पावन उत्सव पर तिलकायत श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा और श्री विशाल बावा की प्रेरणा से दो समितियों का गठन किया गया। ये समितियां दर्शन सर्वांगीण विकास समिति और नागरिक सुविधा एवं सहयोग समिति श्रीजी प्रभु की सेवा, दर्शन व्यवस्था, स्वास्थ्य, आपातकालीन देखभाल, धर्म रक्षा, पुष्टि प्रचार और नगर की समग्र सुविधाओं के लिए कार्य करेंगी।
दर्शन सर्वांगीण विकास समिति के प्रमुख सदस्यों में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद सनाढ्य, दशरथ सिंह, मनोज लखोटिया, ध्रुव तिवारी और निशांत गुर्जर शामिल हैं। वहीं, नागरिक सुविधा एवं सहयोग समिति में गिरीश पालीवाल (विद्रोही), ईश्वर सिंह सामोता, डॉ. बी.एल. जाट, तुलसीदास सनाढ्य, लक्ष्मण सिसोदिया और तन्मय पालीवाल को शामिल किया गया है। ये समितियां वैष्णव जन और स्थानीय नागरिकों के सुझावों के आधार पर प्रभु सेवा और सुविधाओं में सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत करेंगी।
विशाल बावा ने इसे शुभारंभ बताते हुए कहा कि भविष्य में और भी वैष्णव जन व नागरिकों को सेवा के लिए जोड़ा जाएगा, ताकि प्रभु और नगर की सेवा सुचारू रूप से विकसित हो सके। गौसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, जलाशय, पर्यावरण, और कला-संस्कृति जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

