Site icon 24 News Update

श्रीजी प्रभु के दान लीला एवं छप्पन भोग की सेवा में तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु की सेवा में पधारे नाथद्वारा…2 अक्टूबर,बुधवार को श्रीजी प्रभु में अधिक का छप्पन भोग का मनोरथ….

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट नाथद्वारा. पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत श्री गो. ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री एवं उनके सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशाल जी (श्री भूपेश कुमार जी) बावा श्री श्रीजी प्रभु की सेवा में दि. 30/09/2024 सोमवार को नाथद्वारा पधारे ! तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के दान लीला की सेवा में श्रीजी प्रभु को दान अरोगाने एवं सांझी की सेवा में ब्रज यात्रा के भाव से प्रभु को लाड लड़ाने एवं 02/10/2024,बुधवार को श्रीजी प्रभु में अधिक का छप्पन भोग मनोरथ की सेवा में प्रभु को छप्पन भोग आरोगाने सोमवार नाथद्वारा पधारे !
तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय,तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर मंडल के अधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित,समाधानी उमंग मेहता,कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे !

Exit mobile version