24 News Update उदयपुर । सिंधी समाज के प्रतिष्ठित और सक्रिय समाजसेवी पूज्य जेकबआबाद पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार पाहुजा के आकस्मिक निधन से पूरा समाज स्तब्ध और गमगीन है। 66 वर्षीय श्री पाहुजा ने शनिवार शाम अपने सेवा-कार्य की दैनिक दिनचर्या पूरी करने के पश्चात वॉक और योगा के दौरान अचानक हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) के कारण अंतिम सांस ली। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, परंतु वे ईश्वर के चरणों में विलीन हो गए।
रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ समाजजन, गणमान्य नागरिक, रिश्तेदार और शुभचिंतक भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने नम आंखों से अपने प्रिय अशोक पाहुजा को अंतिम विदाई दी।
इसी दिन शाम को पूज्य जेकबआबाद पंचायत द्वारा शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नगर के प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने श्री पाहुजा के जीवन को समाज सेवा, समर्पण और सौहार्द का प्रतीक बताया।
पूज्य जैकबआबाद सिंधी पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री हरीश राजानी ने कहा अशोक कुमार पाहुजा एक अत्यंत मिलनसार, हंसमुख और निःस्वार्थ सेवा भाव रखने वाले व्यक्तित्व थे। समाजहित के हर कार्य में वे अग्रणी रहते थे। उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद को अपना कर्तव्य माना। उनके नेतृत्व और प्रेरणा से कई सामाजिक गतिविधियाँ सफल हुईं। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।“
सभा में मौजूद सभी समाजजन ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज के पदाधिकारियों ने अशोक पाहुजा के समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
पूज्य जेकबआबाद पंचायत के सरंक्षक प्रताप राय चुग, उमेश मनवानी, किशन वाधवानी, कैलाश नेभनानी,मनोज कटारिया, किशोर झम्बानी, सुनिल कालरा, उमेश नारा आदि व परिवार व समाजजन ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल और धैर्य प्रदान करें।
सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक कुमार पाहुजा के निधन से शोक की लहर

Advertisements
