
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। ऋषभदेव स्थित वरदान महावीर स्कूल समूह में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़ी गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया। तक्षशीला कृष्ण घाट परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के पूर्व जिला प्रमुख श्री सुंदरलाल भानावत थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री सुरेश कोठारी सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लीना जैन ने किया। इस अवसर पर स्कूल समूह के संस्थापक श्री सुंदरलाल जैन एवं निदेशक श्री विकास जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण समारोह प्रधानाचार्य श्री प्रदीप यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसके पश्चात निदेशक श्री विकास जैन ने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के पालन का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरदान स्कूल एवं एमएमपीएस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें ‘वंदे मातरम्’ और ‘ए मेरे वतन के लोगों’ जैसे गीतों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
समारोह में रजनीश कोठारी, विनीत भंडारी, जयदीप सेवक, जितेश व्यास, प्री-प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती यामिनी भंडारी तथा मनोज कलाल सहित समस्त शिक्षकगण एवं वरदान स्कूल प्रबंधन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को देश की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। पूरा परिसर गर्व, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के भाव से सराबोर रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.