नकबजनी की एक अन्य वारदात में 1 आरोपी गिरफ्तार, उक्त आरोपीगणों द्वारा पूछताछ में चोरी एवं नकबजनी की 30 से अधिक वारदातें करना कबूला, आरोपीगण गैंग बनाकर पिछले करीब 01 वर्ष से थाना क्षेत्र गोगुन्दा व सायरा में सकिय
24 News Update Udaipur. योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया कि दिनांक 4-6-2025 की रात्रि को गांव करदा में अज्ञात आरोपीगणों द्वारा हथियार चाकू, तलवारों से लैस होकर श्री उमाराम पिता मोतीलाल गमेती निवासी करदा एवं पडौस के अन्य 3-4 घरों में घुसकर पथराव करते हुए डरा धमकाकर घरों में रखी हुई सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी इत्यादि लूट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस थाना सायरा, उदयपुर में प्रकरण संख्या 149/2025 धारा 331 (6), 305 (ए), 310 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज हुआ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण व श्री सूर्यवीर सिंह राठौड, वृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में श्री किशोर सिंह, उ.नि., थानाधिकारी सायरा, वृत गिर्वा की स्पेशल टीम व थाना सायरा की टीम द्वारा तकनीकी साधनों, व मुखबिर की सूचना व तरीका वारदात के आधार पर कार्यवाही कर निम्न आरोपीगणों को डिटेन कर पूछताछ की गयी। पूछताछ से निम्न आरोपीगणों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
- आशा पिता कल्ला जाति गमेती उम्र 21 वर्ष निवासी रावछ पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर (राज.)।
- सोहन पिता सोफा जाति गमेती उम्र 35 वर्ष निवासी रावछ पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर (राज.)।
- सूरज उर्फ सुरेश पिता हुरमाराम जाति गमेती उम्र 19 वर्ष निवासी रावछ पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर (राज.)।
- पुना पिता ओगा जाति गमेती उम्र 45 वर्ष निवासी रावछ पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर (राज.)।
- टीलाराम उर्फ टीला पिता बाबु गमेती उम्र 34 वर्ष निवासी उसरी खुणा रावछ पुलिस थाना सायरा जिला उदयपुर राज. (थाना सायरा का हिस्ट्रीशीटर)।
6. सोहन पिता मोहन गमेती उम्र 21 वर्ष निवासी ईटो का खेत, पुलिस थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर (राज.) (अन्य वारदात का आरोपी)
उक्त आरोपीगणों द्वारा पूर्व में निम्न वारदातें करना स्वीकार किया। जिसका विवरण निम्न है:

