- बेगूं कस्बे में स्थित एसबीआई बैक के गार्ड को बन्धक बना डकैती की बना रहे थे योजना
- चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर सहित एमपी के कई थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक वारदात करना कबूला
- चोरी की दो मोटरसाईकिल, दो तलवार ,एक छुर्री, एक रस्सी, लाल मिर्च पाउण्डर व एक नकब (टॉमी) जब्त
24 NEWS UPDATE जयपुर । चित्तोड़गढ़ जिले के कस्बा बेंगू मे स्थित एसबीआई बैक के गार्ड को बन्धक बना कर बैक डकैती की योजना बनाते पुलिस ने चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती करने वाली अन्तर्राज्यीय गैग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे वारदात मे प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाईकिल, दो तलवारे,एक छुर्री, एक रस्सी,लाल मिर्च पाउण्डर व एक नकब (टॉमी) जब्त की गई हैं।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि गैग की गिरफ्तारी से चित्तौड़गढ के थाना बेगू, पारसोली, भैसरोडगढ, भीलवाडा के थाना माण्डलगढ, बिजौलिया, बिगोद, रायपुर, शाहपुरा, अजमेर के थाना बिजयनगर व मप्र के जिला नीमच के थाना रतनगढ व सिगोंली मे अलग-अलग स्थानों से की गई चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती की डेढ दर्जन से अधिक वारदातो का खुलासा हुआ है।
एसपी जोशी ने बताया कि बुधवार रात एसएचओ शिवलाल मीणा को सूचना मिली कि कस्बा बेगू मे स्थित एसबीआई बैंक मे डकैती डालने 5-6 व्यक्ति योजना बना रहे है सूचना पर टीम तुरन्त नीलकण्ठ महादेव मन्दिर के सामने पहुंची। जहां रावला बावड़ी के पीछे बनी 10 फीट ऊंची दीवार की ओट मे छिप कर 5 बदमाश कस्बा बेंगू स्थित एसबीआई बैक के गार्ड को बन्धक बनाकर डकैती करने की बातें कर रहे थे।
एसएचओ मीणा मय जाप्ता द्वारा चारों और से घेर कर डकैती की योजना बना रहे कुल पांच बदमाशो को पकड़ चोरी की दो बाइक, मिर्ची पाउडर, रस्सी, लोहे की टॉमी, धारदार छुर्री, लोहे की धारदार दो तलवारे जब्त की। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट मे पेश कर दो दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
सभी आरोपी चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती करने के आदी है। अब तक की पूछताछ में राजस्थान के चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर व मध्यप्रदेश के जिला नीमच मे चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती की कुल 19 वारदाते करना कबूल किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, अन्य वारदातो के भी खुलने की सम्भावना है।
गिरफ्तार आरोपी-
मौके से प्रेमचन्द कंजर पुत्र पन्नालाल (20) निवासी दुधीतलाई थाना बिजयपुर, राजू कंजर पुत्र कुंचा (22) निवासी रावडदा थाना बेगूं, सुनील कंजर पुत्र गरूडीया (35) निवासी मण्डावरी थाना बेगूं, बॉबी देओल पुत्र हंसराज उर्फ हंसिया कंजर (20) व हिम्मतिया कंजर पुत्र काना निवासी मण्डावरी थाना बेगूं को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड:-
हिम्मतिया कन्जर के विरूद्व नकबजनी, लूूट, अवैध हथियार रखने अवैध शराब व वन्य अधिनियम सहित कुल 6 प्रकरण, प्रेमचन्द कंजर के विरूद्व लूट का एक प्रकरण, सुनील कंजर के विरूद्व चोरी, नकबजनी, लूट एवं डकैती, जेल से फरारी सहित कुल 15 प्रकरण एवं बॉबी देओल कंजर के विरूद्व चोरी, नकबजनी, लूट के कुल 4 आपराधिक प्रकरण पूूर्व से दर्ज हो चालान न्यायालय मे पेश किया गया है।
तरीका वारदातः-
आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दिन के समय सुनसान जगह पर अकेले महिला को देखकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते है। रात के समय मकानो के ताले तोड़ कर नकबजनी करते है व भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी कर बाइक चोरी करते है। ज्वेलर्स की दुकानो की रैकी कर उनका पीछा कर सुनसान जगह पर राहगीरो को रोककर लूट की वारदात करते है।

