Site icon 24 News Update

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफाइड ट्रैक का उद्‌घाटन कल:बीकानेर से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे औपचारिक शुभारंभ

Advertisements

24 News Update उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। 299 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य 210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है।

मार्च 2022 में शुरू हुआ यह कार्य दिसंबर 2024 में पूरा हुआ और जनवरी 2025 से इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों में से 4 ट्रेनें – कोटा-असारवा, इंदौर-असारवा, जयपुर-असारवा और आगरा-असारवा इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही हैं।

रेलवे उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत समेत उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद होते हुए सूरत तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर वेस्टर्न रेलवे, मुंबई विचार कर रहा है।

Exit mobile version