- सांसद मन्नालाल रावत के प्रयास लाये रंग: 464 किमी डामरीकरण सड़क से जुड़ेंगे 195 गांव
- तीन साल में 195 गांव जुड़ेंगे डामरीकरण सड़क से: सांसद रावत
24 News Updater उदयपुर। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 195 गांवों के डामरीकरण सड़क के प्रस्ताव भारत सरकार से स्वीकृत करवाकर क्षेत्रवासियो को लाभान्वित किया है। इनमें उदयपुर जिले के 136 एवं सलूम्बर जिले के 59 गांव शामिल हैं।
उदयपुर जिले में बडगांव ब्लॉक के 4 गांवों में कुल 03.05 किमी, देवला ब्लॉक के 7 गांवों में 20.64 किमी, गिर्वा ब्लॉक के 17 गांवों में 34.20 किमी, गोगुन्दा ब्लॉक के 18 गांवों में 32.50 किमी, झाडोल ब्लॉक के 9 गांवों में 24.10 किमी, खेरवाड़ा ब्लॉक के 13 गांवों में 27.90 किमी, कोटड़ा ब्लॉक के 5 गांवों में 12.50 किमी, नयागांव ब्लॉक के 16 गांवों में 43.50 किमी, फलासिया ब्लॉक के 20 गांवों में 49.75 किमी, रिषभदेव ब्लॉक के 15 गांवों में 49.50 किमी और सायरा ब्लॉक 12 गांवों 37.70 किमी सड़क के प्रस्ताव पारित हुए हैं।
इसी प्रकार सलूम्बर जिले में सराड़ा ब्लॉक के 4 गांवों में कुल 7.10 किमी, जयसमन्द ब्लॉक के 10 गांवों में 22.30 कि.मी., सेमारी ब्लॉक के 5 गांवों में 12.20 किमी, लसाड़िया ब्लॉक के 14 गांवों में 39.30 किमी, झल्लारा ब्लॉक के 13 गांवों में 23.50 किमी और सलूम्बर ब्लॉक के 13 गांवों में 25.20 किमी के सड़क के प्रस्ताव पारित हुए। इन सभी सड़क कार्यों पर लगभग 347 करोड़ का खर्च आएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में डामरीकरण सड़क स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, सांसद मन्नालाल रावत का समस्त क्षेत्रवासियो की तरफ से आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.