Site icon 24 News Update

विधानसभा में कांग्रेस विधायक की जुबान फिसली, भाषण के दौरान गाली रिकॉर्ड

Advertisements

24 news Update .जयपुर: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार के मुंह से अचानक अभद्र शब्द निकल गया। वे पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर तंज कसते हुए भाषण दे रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और गाली रिकॉर्ड हो गई। हालांकि, उस समय किसी ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब यह राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है।

क्या कहा विधायक ने?

विधानसभा में श्रवण कुमार ने अपने भाषण के दौरान कहा:
“विधानसभा में मोबाइल नहीं चलता, तो जेल का मोबाइल क्यों चलता है? अभी धारीवाल जी भाषण [गाली] दे रहे थे। अरे, तुमने सुधार किया ही नहीं, आप ढाई साल मंत्री रहे, थैला लेकर घूमते रहे।”

मुख्य बिंदु:

विधानसभा में मर्यादा भंग: कांग्रेस विधायक के भाषण में अचानक अभद्र शब्द रिकॉर्ड हुआ।
शांति धारीवाल पर तंज: पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए विधायक की जुबान फिसल गई।
गाली रिकॉर्ड: तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है।
राजनीतिक विवाद की आशंका: विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेर सकता है।

Exit mobile version