24 News Update ऋषभदेव रोड़, पाड़ना व सेमारी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर जाने पक्की सड़क ही नहीं उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने देश भर में यात्रियों की सुगमता के लिए रेलवे स्टेशन से जुडे गांव-कस्बों तक पहुंचने पक्की सड़क का निर्माण करवाने की मांग संसद में रखी।
सांसद डॉ रावत ने संसद में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत बताया कि देशभर में अनेक ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के रेलवे स्टेशन हैं, जहां से निकटवर्ती गांव-कस्बों तक पहुंचने के लिए स्थायी पक्की सड़क उपलब्ध नहीं है। इसके कारण हजारों रेल यात्रियों एवं स्थानीय ग्रामवासी रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करते हैं। रात्रि के दौरान यांत्रियों के लिए यह समस्या और भी दूभर हो जाती है। सांसद डॉ रावत ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में भी ऋषभदेव रोड, पाडला व सेमारी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों से निकटस्थ गांव को जोड़ने वाली कोई पक्की सडक नहीं है, जिसके कारण आम यात्रियों विशेष तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं व छोटे बच्चों को इन समस्याओं का रोज सामना करना पड़ता है। यह विषय व्यापक जनहित से जुड़ा हुआ है, जिसका त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। सांसद डॉ रावत ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि देशभर में ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों से गाव-कस्बों को जोड़ने पक्की सड़क व बरसात आदि से बचने की सुविधाओं के लिए योजना तैयार की जाए। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ समन्वय कर इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के दिशा-निर्देशों में एक कम्पोनेन्ट के रूप में शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.