24 News Update उदयपुर। हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण इंडिगो और भारत सरकार की किरकिरी के इतने दिनों बाद अब सुध आई है कि कुछ करना चाहिए। सो, रेलवे को मैदान में उतारा गया है। जब हवाई अड्डे पर लोकल डिब्बे का मजा मिल रहा है तो फिर रेलगाड़ी में ही लोकल का मजा क्यों न ले लिया जाए। इसलिए जो परेशान हैं, वे इन सेवाओं का आनंद जरूर लें।
बताया गया कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है। इस कदम के माध्यम से हवाई यात्रा से प्रभावित यात्रियों को राहत प्रदान की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए दुर्गापुरा (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप), हिसार-खडकी-हिसार स्पेशल एवं दिल्ली सराय-साबरमती- दिल्ली सराय आरक्षित स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) चलाया गया है।
दुर्गापुरा (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09729, 07 दिसंबर 2025 को दुर्गापुरा से दोपहर 12.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी गाड़ी संख्या 09730, 08 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघ और बोरीवली सहित कुल 23 स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 01 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 02 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
हिसार-खडकी स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 04725, 07 दिसंबर को हिसार से सुबह 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे पहुंचेगी और 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.45 बजे खडकी पहुंचेगी। इसके विपरीत, खडकी-हिसार गाड़ी संख्या 04726, 08 दिसंबर को खडकी से 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस रेलसेवा में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला और चिंचवड सहित कुल 22 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें 01 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 02 सेकंड एसी, 07 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण और 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04062, 06 दिसंबर को दिल्ली सराय से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 14.15 बजे पहुंचेगी और 14.25 बजे प्रस्थान कर रात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी गाड़ी संख्या 04061, 07 दिसंबर को साबरमती से सुबह 05.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.45 बजे पहुंचकर 15.55 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। यह रेलसेवा दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबू रोड और पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 05 सेकंड एसी, 12 थर्ड एसी और 02 पावर कार डिब्बे शामिल हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस कदम से हवाई सेवाओं में रद्दीकरण से प्रभावित यात्रियों को महत्वपूर्ण राहत दी है और उन्हें सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराया है।

