24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी परीक्षा के चलते कम यात्रीभार को देखते हुए कुछ परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द करने और कुछ सेवाओं की अवधि में विस्तार करने की घोषणा की है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।
रद्द की जाने वाली रेल सेवाएं
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार निम्नलिखित सेवाएं रद्द रहेंगी:
गाड़ी संख्या 04707: हिसार – खातीपुरा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 20.09.25
गाड़ी संख्या 04708: खातीपुरा – हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 21.09.25
गाड़ी संख्या 04728: हनुमानगढ़ – सूरतगढ़ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 20.09.25 व 21.09.25
गाड़ी संख्या 04727: सूरतगढ़ – हनुमानगढ़ परीक्षा स्पेशल रेलसेवा, दिनांक 21.09.25
गाड़ी संख्या 59601: अजमेर – आबूरोड रेलसेवा, 20.09.25 को मारवाड़ जंक्शन तक ही संचालित, मारवाड़ जंक्शन – आबूरोड आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 59602: आबूरोड – अजमेर रेलसेवा, 21.09.25 को मारवाड़ जंक्शन से संचालित, आबूरोड – मारवाड़ जंक्शन आंशिक रद्द
अवधि में विस्तार की जाने वाली रेल सेवा
गाड़ी संख्या 04723/04724: सादुलपुर – बीकानेर – सादुलपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा अब 21.09.25 तक संचालित होगी।
रेलवे ने यात्रियों से सुझाव दिया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट की स्थिति और समय सारणी की पुष्टि कर लें।
परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं में रद्दीकरण और अवधि विस्तार, यात्रियों को ध्यान रखने की सलाह

Advertisements
