24 News Update दौसा। सब-इंस्पेक्टर परीक्षा-2021 में चयनित ट्रेनी एसआई राजेंद्र सैनी (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में दौसा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से कटने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म नंबर-2 के लास्ट में हुई। मृतक राजेंद्र सैनी धौलपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और दौसा में अपने भाई से मिलने आए थे, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
परिवार का दावा है कि परीक्षा रद्द होने के बाद से राजेंद्र गंभीर डिप्रेशन में थे। परिवार के अनुसार, उन्होंने 3 सितम्बर को अपने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में भावुक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था दृ
“क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है दृ शादी करूं, पढ़ाई करूं या आगे बढ़ूं३ पापा की तबीयत भी ऐसी है कि कब स्वर्ग सिधार जाए, पता नहीं।“
कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। जीआरपी के एसआई रतनलाल ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर-2 के लास्ट में एक व्यक्ति की मालगाड़ी से मौत हो गई। शव की पहचान भरतपुर के बल्लभगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। राजेंद्र के घर का हाल भी कच्चा था। परिवार में कुल आठ भाई-बहन थे, जिनका पूरा खर्च राजेंद्र की नौकरी पर निर्भर था। इस नौकरी से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार की आशा थी, लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं।
राजेंद्र के रिश्तेदार का कहना है कि जिस दिन परीक्षा रद्द हुई थी, उसी दिन से राजेंद्र मानसिक रूप से विचलित थे। उन्होंने कहा था –
“अब या तो परीक्षा होगी या फिर मैं।“
परिवार मंगलवार सुबह से दौसा हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठा है और सरकार से मांग कर रहा है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
पुलिस अब पूरी जांच में व्यस्त है। यह पता लगाया जा रहा है कि राजेंद्र स्टेशन पर कब आए, यह हादसा था या आत्महत्या। साथ ही परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया देर से पूरी हो पाई थी।
अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है, लेकिन पुलिस हर संभव पहलू पर जांच कर रही है। राजेंद्र के निधन ने परिवार पर गहरा असर डाला है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.