कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा़। स्थानीय 12वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर प्रतिभाओं का ग्रामीणजन एवं विद्यालय परिवार ने सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 33 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिसमें 33 ही विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए 12वीं में प्रथम स्थान भरत कुमावत ने 95ः द्वितीय स्थान चेतना कुमावत ने 92.20ः तृतीय स्थान निर्मला गायरी ने 86.60ः अंकों के साथ अपना स्थान बनाया।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 44 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिसमें प्रथम श्रेणी से 19 द्वितीय श्रेणी से 25 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दोनों बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। 10वीं में प्रथम स्थान दीपशिखा ने 92.17 प्रतिशत द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गायत्री आचार्य , पूजा मेनारिया ने 73 .67ः तृतीय स्थान कुमकुम वैष्णव ने 72. 17 प्रतिशत के साथ स्थान बनाया। गुणात्मक दृष्टि से दोनों बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट श्रेष्ठ रहने पर ग्रामीण अभिभावक , स्टॉफ एवं विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। परीक्षा प्रभारी देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया है कि 10 वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 15 बालिकाओं ने 75ः से अधिक अंक प्राप्त करके गार्गी पुरस्कार की पात्रता हासिल की है। बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने पर दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों का अतिथियों ने मुंह मीठा करवा कर मेवाड़ी परंपरा से मंगल तिलक बिंदी ऊपरना तथा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे भरत कुमावत ने हिंदी अनिवार्य में 100 में से 100 तथा कक्षा 10 में दीपशिखा जटिया ने विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। प्रतिभाओं से रूबरू होकर साक्षात्कार करते हुए पूछा कि आप भविष्य में क्या बनना चाहेंगे , तो अधिकतर प्रतिभाओं ने भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने की बात कहीं। और विद्यार्थियों को कहा कि प्रतिभाएं जन्मजात नहीं होती है सतत मेहनत एवं परिश्रम से ही प्रतिभाओं में निखार आता है और उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है। अध्यक्षता करते हुए शक्तावत ने आगंतुक अतिथियों का सवागत करते हुए सभी प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी।

