Site icon 24 News Update

डिवाईन चाइल्ड्स की प्रतिभाओं का अभिनन्दन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। नगर के डिवाईन चाइल्ड्स पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहने पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया। समारोह में भजन जिज्ञासु ने विद्यार्थियों को समय की कीमत को पहचान कर इसका सदुपयोग करने सीख दी। ब्रह्मा कुमारी की बीके शिवली दीदी ने सदाचारी बनते हुए सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने पर जोर दिया। साथ ही समस्त विद्यार्थियों, स्टाफ तथा उपस्थित जनों को व्यसन मुक्ति हेतु शपथ भी दिलवाई गई।
समाजसेविका वर्षा कृपलानी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका विमला गोठवाल, शिक्षिका राजेश चतुर्वेदी तथा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा प्रबंधक जया असनानी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।इससे पूर्व विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रेम बाहेती तथा स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। बाहेती द्वारा विद्यालयी गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गई ।
अतिथियों द्वारा कक्षा 12 में 11 बच्चों में से प्रथम श्रेणी 7 बच्चे द्वितीय श्रेणी 4 बच्चे रहे, वह 12 कक्षा में श्रेष्ठतम नंबर चित्रांशा जैन व तन्मय मारवाड़ी लाए तथा दसवीं में 50 बच्चों में से प्रथम 38 बच्चे द्वितीय 10 बच्चे 1 बच्चा तृतीय श्रेणी रहा वह श्रेष्ठतम खुशी बाहेती 96.83 प्रतिशत, हिमांशी बंसल 95.50 प्रतिशत व छवि सोनी 91.83 प्रतिशत सहित बोर्ड दसवीं कक्षा के 7 विद्यार्थियों का गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ, वही आठवीं बोर्ड में 25 बच्चों में से सात बच्चों के । ग्रेड व पांचवीं बोर्ड में 50 बच्चों में से 14 बच्चों के । ग्रेड प्राप्त किया। श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया। ज्ञातव्य है कि खुशी बाहेती न केवल विद्यालय में अपितु अंग्रेजी माध्यम में ब्लाक स्तर पर भी प्रथम स्थान पर रही है। अतिथियों ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव भावना बाहेती ने अतिथियों सहित उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version