24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा, भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम तस्करों की रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया। नशा तस्करी में वांछित एक अपराधी ने अपने पुराने दुश्मन को किडनैप कर बेरहमी से पीटा और उसे शहर के बाहरी सुनसान इलाके में फेंक दिया। घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि शाम को श्रृष्य शृंग आश्रम चौराहे पर गोपाल शर्मा (32), निवासी पारसोली, चित्तौड़गढ़, को कुछ बदमाशों ने कार में अगवा कर लिया। गोपाल अपनी बहन के लिए मायरा का सामान खरीदने भीलवाड़ा आया था। बाजार से लौटते समय उसे किडनैप किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोपाल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती पाया। वहां से पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की।
दोनों अपराधी एनडीपीएस में वांछित
पुलिस जांच में सामने आया कि गोपाल और आरोपी देवीलाल गुर्जर, दोनों नशा तस्करी के मामले में वांछित हैं। गोपाल को गुजरात पुलिस और देवीलाल को चित्तौड़गढ़ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत तलाश रही है। गोपाल ने बताया कि देवीलाल उससे लंबे समय से रंजिश रखता है। छह महीने पहले भी देवीलाल ने उसका अपहरण कर आसींद थाना क्षेत्र में मारपीट के बाद फेंक दिया था।
बेरहम मारपीट, हालत गंभीर
गोपाल के मुताबिक, देवीलाल ने उसे अगवा कर क्रूरता से पीटा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। इसके बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया। राहगीरों ने घायल अवस्था में गोपाल को देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस ने गोपाल की शिकायत पर देवीलाल और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया। कोतवाली पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस का कहना है कि दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि और पुरानी दुश्मनी को देखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
भीलवाड़ा में मायरे की खरीददारी करने आए तस्कर को अगवा कर दूसरे तस्कर ने तोड़े हाथ-पैर

Advertisements
