24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की आरसी व्यास कॉलोनी में व्यापारी आदित्य जैन का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया । आदित्य की आजाद नगर में ऑयल पेंट की शॉप है। आदित्य का कुछ लोगों ने देर रात को किडनैप कर लिया। उसके बाद किडनैपर्स ने परिजनों से 45 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस को सूचना मिलते ही किडनैप व्यापारी जैन को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। दोनों किडनेपर मौके से भाग निकले लेकिन पुलिस ने पीछा कर मांडल आसींद हाइवे से 4 किडनैपर सहित कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि आदित्य जैन कल रात 9 बजे जब प्रतिष्ठान से घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। तलाश की मगर नहीं मिले। तभी अपहरण करने वालो का फोन आ गया और परिजनों से फिरौती की मांग करते हुए 45 लाख मांगे गए। यह फोन रात करीब 11.30 बजे के आसपास आदित्य के मोबाइल से पत्नी के मोबाइल पर किया गया। कॉल करने वाले ने कहा कि आदित्य को किडनैप कर लिया गया है और छुड़ाने के लिए 45 लाख रुपए चाहिए। पुलिस को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इस पर परिवार सदमे में आ गया। आदित्य के पिता ने तुरंत पंद्रह मिनट में पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए किडनैपर की तलाश की व आदित्य को आजाद करवा लिया। किडनैपर पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर मांडल आसींद हाइवे पर 4 किडनैपर व उनके साथ मौजूद दो और लोगों को हिरासत में लिया है। आदित्य ने पुलिस को बताया कि रात 8.45 बजे दुकान बंद कर कार से आरसी व्यास कॉलोनी स्थित घर जाने के लिए निकला। दुकान से घर की दूरी 3 किलोमीटर है। रास्ते में बदमाशों ने उनका उसका पीछा किया और बाइक लगाकर कार रुकवा ली। इसके बाद बदमाश कार में सवार हो गए और आदित्य को किडनैप कर लिया। उसके साथ मारपीट की जिससे हाथ पर चोट लगी है।
भीलवाड़ा में व्यापारी को किडनैप कर 45 लाख मांगे, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

Advertisements
