Site icon 24 News Update

सड़क पर चाचा-भतीजा को लहूलुहान कर लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पुल के नीचे कर रहे थे पार्टी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के शांत माही डैम क्षेत्र में 18 मई की शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई, जिसमें चाचा-भतीजे पर हमला कर मोबाइल फोन लूट लिया गया। पुलिस की सक्रियता और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से महज कुछ ही दिनों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के टामटिया गांव निवासी विकास निनामा और उनके भतीजे उमेश के साथ घटित हुई, जो बाइक पर सवार होकर माही डैम बाजार में खरीदारी के लिए निकले थे। जैसे ही वे तिराहे के समीप पहुंचे, बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। हमलावरों ने चाकू और एक भगोने से दोनों पर हमला बोल दिया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने उनका मोबाइल छीना और चारों बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पीड़ितों के परिजन मौके पर पहुंचे। विकास के रिश्तेदार प्रेम कुमार ने भागते बदमाशों का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर निकल भागे।
प्रकरण में भंगड़ा थाने में मामला दर्ज होते ही थानाधिकारी रमेशचंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने माही पुल के नीचे पार्टी कर रहे चार युवकों को घेरा और गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चीब गांव निवासी अजय निनामा, अनिल निनामा, शिलाष निनामा और सुनील निनामा के रूप में हुई है। थाने में पूछताछ के दौरान चारों ने माही डैम बाजार तिराहे पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और भगोना बरामद कर लिया है। मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी के लिए अब आगे की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल देवेंद्रसिंह, गौतमलाल, वागजी, संतोष, राजूलाल, रामचन्द्र, विपुल, सुनीलकुमार और लोकेश कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version