24 News Update भीलवाड़ा. अज्ञात कारणों चलते एक युवक ट्रेन के आगे लेट गया और सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है युवक ट्रेन को आती देख रेलवे पटरी पर लेट गया।इस दौरान गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आने से इसकी गर्दन धड से अलग हो गई और मौके पर इसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर रोका। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में भिजवाया। मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र का है। हमीरगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूर एक युवक अचानक चलती ट्रेन के सामने आकर लेट गया,दर्दनाक हादसे में इसकी गर्दन धड़ से कट कर अलग हो गई और मौके पर इसकी मौत हो गई हादसे के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने कुछ दूरी पर ट्रेन को रोका जीआरपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हमीरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल शिवराज ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर एक युवक आकर लेट गया और उसने सुसाइड कर लिया घटना में युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई ट्रेन स्टाफ ने मृतक की गर्दन को उठाकर बॉडी के पास रखा। मृतक युवक की पहचान मंगरोप निवासी आरिफ मोहम्मद(26)पुत्र मुबारिक हुसैन बिसायती के रूप में की गई है।आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।युवक मंगरोप का रहने वाला था।पुलिस का कहना है कि अबतक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जांच जारी है।ट्रेन को घटना के बाद रवाना किया गया।
दर्दनाक हादसे में गर्दन धड से अलग, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Advertisements
