Site icon 24 News Update

एसी कमरे में बैठक में बिजली समस्या पर गहन मंथन, मंत्रीजी हुए गुस्सा, एक्सईएन और जेईएन को एपीओ , कहा-निर्बाध बिजली आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। अधिकारी हीट वेव पर एसी कमरों में चर्चा करते हैं तो मंत्रीजी भी एसी कमरों में बिजली की समस्या पर गहन मंथन के दौरान जनता की तकलीफों का अहसास करते हैं और विद्युत निगम के अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों की ओर से कॉल रिसीव नहीं करने की शिकायत पर एपीओ कर देते हैं। इस बीच उदयपुर शहर में ही कई इलाकों में बिजली गुल हो जाती है, फिर आती जाती है और लोग घरों में ही पसीना पसीना हो जाते हैं। कूल माहौल में चर्चा के ये सिलसिले ना जाने कब तक चलेंगे मगर लगता है कि इस बैठक मिले निर्देशों के बाद जनता को राहत जरूर मिलने की संभावना है। कितना अच्छा हो कि ऐसी बैठकें भरी दुपहरी में उसी तापक्रम पर हुआ करें जो जनता महसूस करती है और पसीना पसीना होकर परेशान हो जाया करती है। दूसरी तरफ निचले स्तर पर काम करने वाले अफसर दबी जुबान में जनता से कहते हैं कि बिजली की मांग व आपूर्ति में जो अंतर है, उसे देख कर वे कर भी क्या सकते हैं। कई बार वीवीआईपी जगहों और लोगों को देखना पड़ता है। ऐसे में बिजली कट का दंश आम लोगों को ही भुगतना होता है।
बहरहाल, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत की मांग तेजी से बढ़ती है। फीडर ओवरलोड होने से ट्रिपिंग की समस्या रहती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संकल्पबद्ध है। अधिकारी पूर्ण गंभीरता और संवेदनषीलता के साथ काम करते हुए ऐसे इंतजाम करें कि गर्मी में डिमाण्ड बढ़ने पर सिस्टम ओवरलोड नहीं हो और जीरो ट्रबल रहे। नागर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में ऊर्जा विभाग के उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिले के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों तथा प्रषासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में तीनों जिलों में विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। साथ ही गर्मी के मद्देनजर विभाग की ओर से तैयार समर प्लान, अब तक की कार्यवाही आदि पर विस्तृत चर्चा की।
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती, सलूम्बर विधायक शांतादेवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, राजसमंद जिला प्रमुख रतनीदेवी, समाजसेवी गजपालसिंह, मावली विधायक पुष्कर डांगी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता उदयपुर आईआर मीणा, अधीक्षण अभियंता उदयपुर के आर मीणा, अधीक्षण अभियंता राजसमंद बीएस शर्मा, अधीक्षण अभियंता सलूम्बर राकेष सोनी सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री ने कराया फोन, जेईएन ने नहीं उठाया, एपीओ
जनप्रतिनिधियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों की ओर से आमजन को संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने तथा कॉल रिसीव नहीं करने की बात कही। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ अधिकारियों की तो नामजद षिकायत की। इस पर राज्यमंत्री श्री नागर ने षिकायत की तस्दीक करने के लिए तत्काल अपने स्टाफ से खेमली के कनिष्ठ अभियंता को फोन करवाया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। राज्यमंत्री ने उन्हें तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देष दिए। बैठक के बाद अधीक्षण अभियंता के आर मीणा ने जेईएन खेमली चंद्रप्रकाष मेघवाल को एपीओ करने के आदेष जारी किए। इसी प्रकार सब डिवीजन शहर द्वितीय के अधिषासी अभियंता के मेडिकल अवकाष पर होने से राज्यमंत्री ने उन्हें भी पद से हटाकर उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को लगाने के निर्देष दिए।
औद्योगिक क्षेत्र में सुधारें बिजली व्यवस्था
बैठक में राज्यमंत्री की अनुमति से औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी। इसमें औद्योगिक क्षेत्र जीएसएस पर पर्याप्त स्टाफ व संसाधन उपलब्ध कराने, ट्रांसफर्मर में जीओ-डीओ सिस्टम लगाने सहित अन्य समस्याएं रखीं। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या से बहुत परेषानी होती है। उन्होंने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सर्वे कराकर जीओ-डीओ सिस्टम के लिए संभावनाएं तलाषने हुए सभी जरूरी उपाय सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने ठेके पर चल रहे जीएसएस की लगातार मोनिटरिंग करने के लिए भी पाबंद किया।
अवैध कनेक्शन हटाएं, फीडर लोस को सुधारें
बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने खांजीपीर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन होने की बात कही। राज्यमंत्री ने संबंधित अधिषासी अभियंता व सहायक अभियंता से जवाब-तलब किया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध कनेक्षन की समस्या है तथा फीडर लोस भी 35 प्रतिशत से अधिक है। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए फीडर इंचार्ज बदलने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रषासन व पुलिस का सहयोग लेकर विषेष अभियान चलाते हुए सभी अवैध कनेक्षन हटवाने तथा फीडर लोस की स्थिति में दो माह में सुधार लाने के लिए पाबंद किया।
अधिकारी फील्ड में जाएं, आमजन को दें त्वरित राहत
ऊर्जा राज्यमंत्री ने विद्युत निगम के सभी अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर देखें, ताकि वे समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान कर सकें। उन्होंने आमजन की षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान करने तथा लोगों को संतोषप्रद जवाब देने के लिए भी पाबंद किया।बैठक में विद्युत जनित हादसों को लेकर भी चर्चा की गई। मंत्री नागर ने फीडर शटडाउन को लेकर ओटीपी आधारित ऑनलाइन सिस्टम विकसित किए जाने की बात कही, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।

Exit mobile version