Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। लेकसिटी में लोग कई महीनों से बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं। नौबत पावर हाउस के घेराव तक की आ गई है और आक्रोषित लोग टायर जला कर और जीप में आग लगा कानून अपने हाथ में लेने पर मजबूर हो गए हैं। मगर जिला प्रशासन के खास फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे में आज बिजली ने खुद फैसला किया कि बैठक में बत्ती गुल करनी है। सो, जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में आज लंच के दौरान 15 मिनट तक बिजली गुल हो गई। इस दौरान केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी , सांसद मन्ना लाल रावत,जिला कलेक्टर पोसवाल, जिला प्रमुख ममता कुंवर सहित बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान नेता और अधिकारी पसीना-पसीना हो गए। जिला प्रमुख ममता कुंवर स्वय पेपर से हवा करते नजर आई। अब उम्मीद है कि नेताओं और अधिकारियों ने आज जनता का दर्द महसूस जरूर किया होगा।

