Site icon 24 News Update

बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए अधिक अंक लाने के लिए आवश्यक टिप्स

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने के जज्बे को लेकर नवपदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर हाल ही में पदोन्नत हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा के प्रधानाध्यापक अरविंद मुंदड़ा ने शनिवार को निकटवर्ती गांव गादोला व अरनिया माली पहुंचकर कक्षा 10 व 12 वीं बोर्ड परिक्षार्थियों से चर्चा की और उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु आवश्यक टिप्स प्रदान किये साथ ही किसी भी विषय में आने वाली कठिनाई के निवारण हेतु विद्यार्थी हेल्पलाइन विशेषज्ञों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवाए।
इस दौरान मुन्दड़ा ने बोर्ड परिक्षार्थियों के अभिभावकों से भी सम्पर्क किया एवं बोर्ड परीक्षा समयावधि में उन्हें घरेलू एवं कृषि कार्यों से मुक्त रखने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्वयं 2100 रूपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा भी की।
गौरतलब है कि अरविन्द मुन्दड़ा प्रतिदिन रात्रिकालीन भ्रमण कर गांव-गांव में जाकर बोर्ड परिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन कर सम्बलन प्रदान रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि जिला शिक्षा अधिकारी मुन्दड़ा ने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों की टीम का गठन कर ’बोर्ड परिक्षार्थी हेल्प डेस्क’ का निर्माण किया है । विगत एक सप्ताह से आपकी टीम ने फाचर अहिरान,बड़ौली माधोसिंह,जावदा,धीनवा, बाड़ी,बिनोता व रानीखेड़ा सहित कई पंचायतों में पहुंच कर बोर्ड परिक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर सम्बलन प्रदान किया है ।
मुन्दड़ा ने क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों की टीम का गठन कर बोर्ड परिक्षार्थी हेल्प डेस्क का निर्माण कर विगत एक सप्ताह से फाचरअहिरान,बडोली माधोसिंह,जावदा,धीनवा, बाड़ी,बिनोता व रानीखेड़ा सहित कई गांवों में पहुंच कर बोर्ड परिक्षार्थियों आवश्यक टिप्स दिए।
शनिवार को मुन्दड़ा के साथ मांगरोल प्रधानाचार्य अनिल चेलावत, गादोला प्रधानाचार्य मोहम्मद युनूस शेख, बांगरेड़ा प्रधानाचार्य कन्हैया लाल प्रजापत, अरनिया माली प्रधानाचार्य मंजू पलोड़ व बांसा के डॉ. सुरेश चन्द्र कुमावत , कविता मीना , शायर सिंह शेखावत , सुरेंद्र कुमार , प्रमोद कुमार, जसवंत जैन , विद्यालय विकास एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्य व अभिभावक बोर्ड परीक्षार्थी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version