24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) एवं सहायक पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार (वृत्त मावली) के निर्देशन में, थानाधिकारी श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम ने 4 मार्च 2025 को प्रभावी कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने नारायण लाल पुत्र श्री डालू निवासी तालाब का कुआ, भानसोल थाना घासा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 06 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अभियुक्त से पूछताछ जारी है, और मामले में आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करने का संकल्प लिया है।

