24 News update उदयपुर: आबकारी विभाग की संभाग स्तरीय आबकारी निरोधक टीम ने उदयपुर व सलूम्बर जिले की सीमा पर स्थित रेबारियों की ढाणी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की। टीम ने 895 कार्टन शराब बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई दबिश
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत के अनुसार, आबकारी निरीक्षक वृत डूंगरपुर राहुल शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेबारियों की ढाणी में एक सूने मकान में अवैध रूप से शराब का भंडारण किया गया है। इस सूचना के आधार पर आबकारी निरोधक दल ने दबिश दी, जिसमें 895 कार्टन में भरी भारत निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई।
कई राज्यों की सेल के लिए थी शराब
बरामद शराब में शामिल प्रमुख ब्रांड्स:
नाईट क्वीन डीलक्स व्हिस्की (180 एमएल) – 22,752 पव्वे (प्लास्टिक पैक)
नाईट क्वीन डीलक्स व्हिस्की (180 एमएल) – 18,432 पव्वे (सेल फॉर गोवा)
रॉयल चैलेंज व्हिस्की (750 एमएल) – 348 बोतल (सेल फॉर पंजाब)
रॉयल चैलेंज व्हिस्की (180 एमएल) – 288 पव्वे (सेल फॉर पंजाब)
ऑल सीजन व्हिस्की (180 एमएल) – 96 पव्वे (सेल फॉर हरियाणा)
कुल 41,568 पव्वे और 348 बोतल 750 एमएल विदेशी शराब जब्त की गई।
अधिकारियों ने की कार्रवाई की सराहना
इस बड़ी कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक राहुल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने उनके प्रयासों की सराहना की। इस अभियान में उपायुक्त आबकारी निरोधक दल वृत उदयपुर प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत, आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, प्रहराधिकारी अनिल कुमार एवं ईपीएफ जाब्ता शामिल रहा।
आबकारी विभाग ने नियमानुसार अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

