24 News Update चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन चालक को अवैध देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी बृजेश सिंह के निर्देशन तथा थानाधिकारी प्रेम सिंह के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौड़गढ़ की टीम का गठन किया गया। टीम ने शुक्रवार को उदयपुर–चित्तौड़गढ़ मुख्य मार्ग पर बोकड़िया पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया, जिसके आगे नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। वाहन चालक को नीचे उतारकर वाहन तथा चालक की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की बाईं जेब में मैगजीन लगी हुई एक अवैध देशी कट्टा मिला।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल उर्फ बाबू गुर्जर उम्र 37 साल निवासी गुर्जर मोहल्ला, सेंथी, थाना सदर चित्तौड़गढ़ बताया। आरोपी के पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। हथियार की खरीद के संबंध में आरोपी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में हथियार मध्य प्रदेश से खरीदना बताया है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर शातिर बदमाश है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध का अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:
थानाधिकारी प्रेम सिंह, एएसआई मुरलीदास, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, भजन लाल, हेमव्रत सिंह एवं हेमेन्द्र सिंह।
स्कॉर्पियो चालक से अवैध देशी कट्टा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
