वल्लभनगर (उदयपुर)। पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थों के उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी वृत्त वल्लभनगर श्री राजेन्द्र सिंह जैन के सुपरविजन में दिनांक 10 जनवरी 2026 को ए.एन.टी.एफ. (Anti Narcotics Task Force) टीम चित्तौड़गढ़ से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
नाकाबंदी व कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम
ए.एन.टी.एफ. से सूचना प्राप्त होने पर श्री रमेशचन्द, सहायक उप निरीक्षक (आई.सी.), पुलिस थाना वल्लभनगर मय जाप्ता तथा श्री सुरेश विश्नोई, थानाधिकारी पुलिस थाना खेरोदा मय जाप्ता द्वारा कीर की चौकी से आकोला की ओर जाने वाले मार्ग पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आती हुई दिखाई दी, जिसका पंजीयन क्रमांक MP 09 AS 5255 पाया गया। पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगाने का प्रयास किया।
पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्टॉप स्टिक का उपयोग कर वाहन के टायर पंचर किए गए, जिसके बाद स्कॉर्पियो को रोककर डिटेन किया गया।
तलाशी में भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद
वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के कुल 25 प्लास्टिक कट्टे पाए गए, जिनमें कुल 486.795 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ मिला।
पुलिस ने मौके पर ही:
- 486.795 किलोग्राम डोडा चूरा, तथा
- तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन
को विधिसम्मत रूप से जब्त कर लिया।
तस्कर फरार, तलाश जारी
वाहन चालक एवं खलासी सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति अंधेरे व घने कोहरे (धुंध) का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा तत्काल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभियुक्तों का पता नहीं चल सका।
प्रकरण दर्ज, अनुसंधान जारी
इस संबंध में पुलिस थाना वल्लभनगर में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले में:
- फरार अभियुक्तों की पहचान,
- उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच,
- डोडा चूरा की सप्लाई चैन,
- तथा अंतरराज्यीय तस्करी के एंगल
पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

