Site icon 24 News Update

मस्तान बाबा दरगाह में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन

Advertisements

24 News update. उदयपुर। मस्तान बाबा दरगाह में शनिवार, 22 मार्च को 21वें रोजे के मौके पर शहादत-ए-मोला अली की याद में विशेष इफ्तार का आयोजन किया गया। यह आयोजन मस्तान बाबा ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.एम. इब्राहिम की जानिब से किया गया।

इस पावन अवसर पर शहरभर के रोज़ेदारों ने बड़ी तादाद में शिरकत की। इफ्तार के दौरान अमन, भाईचारे और मोहब्बत के पैगाम को आम करने की दुआ की गई। इसके साथ ही, मस्तान बाबा के सर्वधर्म सद्भाव के संदेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस आयोजन को लेकर स्थानीय समुदाय में विशेष उत्साह देखा गया ।

Exit mobile version