Site icon 24 News Update

मस्तान बाबा दरगाह के पास चुराया ऑटो, कैलाशपुरी में दौड़ाता मिला चोर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। अम्बामाता पुलिस ने एक टेम्पो चोर को पकड़ा है। इसने उदयपुर मं मस्तान बाबा के समीप से  टेम्पो चुरा लिया था और कैलाशपुरी में दौड़ाते हुए मिला। पुलिस के अनुसार जलफैसल खान पिता नेहपुर कान मुसलमान निवासी पटेल सर्कस बाना सूरजपोल ने रिपोर्ट दी कि उसका ऑटो ठेके पर दे रखा है। 9 मार्च को टेम्पो को नस्तान बाबा दरगाह के समीप खड़ा किया जो वहां से रात को चोरी हो गया। प्रकरण की प्रकृति को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने वृत्ताधिकारी नगर पश्चिम चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। वांछित मुल्जिम की तलाश शुरू की। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि पीले रंग का टेम्पो राजसमंद से
उदयपुर आ रहा है जिसको लाल खान नामक व्यक्ति चला रहा है और अभी कैलाशपुरा रोड पर चल रहा है। पुलिस टीम कैलाशुपरी पहुंची तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर टेम्पो तेज स्पीड में भागने लगा जिसको रूकवा कर नाम पता पूछा गया। उसने नाम लाल खान पिता हसन खानमुसलमान उम्र 48 साल निवासी घोलीमगरी थाना अम्बामाता बताया। टेम्पो के बारे में पूछा तो मस्तान बाबा के पास रात्रि को टेम्पो चोरी करना स्वीकार किया। कब्जे से टेम्पो बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में अमजद खान, अंकित और राजकमल शामिल थे।

Exit mobile version