24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। आज बांसवाड़ा में अपने भाषण में पीएम मोदी ने स्वदेशी की नई परिभाषा दे दी। उन्होंने कहा कि ब्रांड दुनिया में चाहे जहां का हो, भारत में भारतीयों द्धारा बनाया जा रहा है तो वह स्वदेशी है। यह व्याख्या अब तक की सभी स्वदेशी की क्लासिकल व्याख्याओं से अलग है और व्यापार जगत के लोगों को अचरज में डालने वाली है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश का पैसा बाहर नहीं जाता। पीएम के इस बयान से अब नई चर्चाओं का दौर शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अब तक स्वदेश की क्लासिकल परिभाषा यही थी कि देश का देश के लिए और देश में ही, देश के ही कच्चे माल से बना सामान। लेकिन अब ग्लोबल प्रतिस्पर्धा के युग में स्वदेशी के नए मायने अपनाना इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि दुनिया के सब देश किसी ना किसी चीज के लिए एक दूसरे पर निर्भर हैं। ऐसे में वे दूसरों पर निर्भर भी हैं, और आत्मनिर्भर भी हैं।
क्या कहा पीएम मोदी ने भाषण में-
हमारा एक और लक्ष्य है। आत्मनिर्भर भारत। हम किसी और पर निर्भर न रहें, यह अब बहुत आवश्यक है। और इसका रास्ता जाता है स्वदेशी के मंत्र से। और हमें स्वदेशी के मंत्र को भूलना नहीं है। मैं आप सबसे आग्रह करूंगा, खासकर दुकानदार भाइयों से आग्रह करूंगा कि हम जो बेचेंगे स्वदेशी ही बेचेंगे। और मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि हम जो खरीदेंगे वह भी स्वदेशी ही खरीदेंगे।
हम दुकानदार को पूछेंगे कि बताओ भाई, ये स्वदेशी है के नहीं है। और मेरी तो स्वदेशी की व्याख्या सिम्पल है। कंपनी दुनिया के किसी भी देश की क्यों न हो, ब्रांड दुनिया के किसी भी देश की क्यों न हो। लेकिन वो हिन्दुस्तान में बनने वाला होना चाहिए, हिन्दुस्तान के नौजवानों की मेहनत से बनने वाला होना चाहिए। मेरे देश के लोगों के पसीने की उसमें महक हो, उसमें मेरे देश की मिट्टी की महक हो, मेरे लिए वो सब स्वदेशी है।
इसलिए मैं सभी दुकानदारों से कहना चाहता हूं कि गर्व से कहो कि ये सब स्वदेशी है। जब आप स्वदेशी खरीदते हैं तो वह पैसा देश के ही विकास में लगता है, बाहर नहीं जाता है। उससे नए हाइवे बनते हैं, नई सड़कें बनती हैं, स्कूल बनते हैं, अस्पताल बनते हैं, गरीबों के लिए घर बनते हैं। इसलिए साथियों हमें स्वदेशी को अपना स्वाभिमान बनाना है। मैं चाहूंगा कि त्योहारों के इस मौसम में आप सभी स्वदेशी ही खरीदने का संकल्प लें।
कांग्रेस पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा के नापला में कहा- “कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी, भाजपा सरकार में बचत ही बचत है। तभी देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हालात खराब थे। टैक्स और महंगाई दोनों चरम पर थे। “2014 से पहले 100 रुपए की खरीद पर 31 रुपए टैक्स देना पड़ता था। 2017 में यही सामान 118 रुपए में मिलने लगा। अब जीएसटी में बदलाव के बाद वही सामान 105 रुपए में मिलता है। यानी कांग्रेस की तुलना में 26 रुपए की बचत हो रही है।”
मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में 500 रुपए का जूता 575 रुपए में मिलता था, क्योंकि उस पर 75 रुपए टैक्स लगता था। उन्होंने दावा किया कि नवरात्र के पहले दिन जीएसटी में बड़े सुधार के कारण भारत आज जीएसटी बचत त्योहार मना रहा है और रसोई का खर्च भी कम हुआ है।
बिजली और विकास पर टिप्पणी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने बिजली की चिंता कभी नहीं की। “उस जमाने में बिजली जाना न्यूज नहीं होती थी, आना न्यूज होती थी। जब मैंने देश की बागडोर संभाली तो ढाई करोड़ घरों में बिजली नहीं थी। विकास की गाड़ी बिजली से दौड़ती है, बिजली है तो उजाला है, बिजली है तो दूरियां मिटती हैं, बिजली है तो दुनिया हमारे पास है।”
आदिवासियों और भ्रष्टाचार पर
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था। जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। महिलाओं पर अत्याचार चरम पर थे और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था। बांसवाड़ा में अवैध कारोबार खूब फला-फूला।
उन्होंने जोड़ा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया और आज आदिवासी परिवार की बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बनी हैं।
योजनाओं की सौगात
समारोह में पीएम मोदी ने 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें 42 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना भी शामिल है।
उन्होंने जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही दो युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे और 15 हजार से अधिक युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से जॉइनिंग लेटर दिए।
नेताओं की मौजूदगी
इससे पहले पीएम मोदी खुली जीप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ मंच पर पहुंचे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी और विधायकों ने उन्हें तीर-कमान भेंट किया।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन भी किए। सभा में मध्य प्रदेश और गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.