24 News Update श्रीनगर। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। हमले में शामिल तीन आतंकियों में से एक की पहचान सुलेमान शाह के रूप में हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में आए दो स्थानीय आरोपियों ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। NIA सूत्रों के अनुसार, सुलेमान शाह उसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था, जिसमें हाशिम मूसा, तल्हा भाई और जुनैद जैसे आतंकी शामिल थे। गौरतलब है कि जुनैद पिछले वर्ष सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है। बताया गया कि जुनैद के मोबाइल फोन से मिले फोटो में सुलेमान शाह की तस्वीर भी थी, जिसे हमले के पीड़ित परिवारों ने पहचान लिया है। बाकी दो पाकिस्तानी आतंकियों के नामों का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। NIA ने रविवार को दो स्थानीय आरोपियों परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि हमले से पहले उन्होंने तीनों आतंकियों को हिल पार्क इलाके की एक अस्थायी झोपड़ी में पनाह दी थी और उन्हें खाना और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराई थीं। सोमवार को दोनों आरोपियों को जम्मू की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया गया। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, रिमांड के दौरान NIA की टीम आतंकियों के हाइडआउट और उनके भागने के संभावित रास्तों की तलाश कर सकती है।
26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने लिया बदला
22 अप्रैल को हुए इस भीषण हमले में 26 लोगों की जान गई थी और 16 अन्य घायल हुए थे। आतंकियों ने इस हमले में धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाया था। भारत ने हमले के 14 दिन बाद 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इस ऑपरेशन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर के 10 परिजन और 4 सहयोगी भी मारे गए। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 24 मिसाइलें दागीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.