24 News update नाथद्वारा (राजसमंद)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह ने शुक्रवार को नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनकी मां सोनल शाह और पत्नी ऋषिता शाह भी साथ रहीं। परिवार ने मंदिर की परंपरानुसार दर्शन कर समाधान (धार्मिक सम्मान) भी प्राप्त किया।
✨ पैदल पहुंचे मंदिर, श्रृंगार झांकी के किए दर्शन
जय शाह शुक्रवार प्रातः धीरज धाम से पैदल चलकर मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने श्रृंगार झांकी के दर्शन कर श्रीजी प्रभु का आशीर्वाद लिया। दर्शन के दौरान जय शाह को पहचानकर कई स्थानीय श्रद्धालु और पर्यटक भी जुट गए। जय शाह ने इस मौके पर बाजार और मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
✨ राजभोग झांकी दर्शन कर मां-पत्नी को किया सम्मानित
दोपहर में जय शाह की मां सोनल शाह और पत्नी ऋषिता शाह ने भी मंदिर पहुंचकर राजभोग झांकी के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत मंदिर परंपरा के अनुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकरण शास्त्री द्वारा दोनों को उपरना ओढ़ाकर प्रसाद और आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने भी अतिथियों का पारंपरिक रूप से समाधान कर स्वागत किया।
✨ धार्मिक आस्था और पर्यटन का केंद्र है श्रीनाथजी मंदिर
पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा राजस्थान का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु प्रतिदिन प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और खेल जगत की नामचीन हस्तियों की आस्था का भी केंद्र बना हुआ है।
✨ जय शाह का निजी दौरा, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जय शाह के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए थे। मंदिर में दर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। हालांकि जय शाह ने इस दौरे को पूरी तरह निजी और धार्मिक रखा।
दर्शन के बाद जय शाह परिवार सहित वापस धीरज धाम लौटे।

