24 news Update नाथद्वारा। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी शनिवार को गुजराती नववर्ष के शुभ अवसर पर सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे। उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में ठाकुरजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए और देश-प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि तथा सुख-शांति की कामना की।
सुबह करीब बारह बजे हर्ष संघवी सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे। वल्लभ संप्रदाय की प्रधानपीठ माने जाने वाले श्रीनाथजी मंदिर में उन्होंने नववर्ष की शुरुआत ठाकुरजी के आशीर्वाद से की। मंदिर प्रशासन की ओर से अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने परंपरानुसार उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंदिर सेवक अंजन शाह ने इस अवसर पर संघवी को श्रीनाथजी मंदिर की ऐतिहासिक परंपराओं और पुष्टिमार्ग की विशेषताओं से अवगत कराया।
दर्शन उपरांत उपमुख्यमंत्री संघवी ने कहा, “दीपावली के बाद शुरू होने वाले गुजराती नववर्ष पर लाखों श्रद्धालु श्रीनाथजी के दर्शन के लिए आते हैं। आज मैं भी सपरिवार ठाकुरजी के चरणों में उपस्थित होकर देश और प्रदेश की प्रगति व शांति की प्रार्थना करने आया हूँ।” दर्शन के बाद संघवी सपरिवार सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मंदिर परिसर और मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गुजराती नववर्ष पर उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने नाथद्वारा में किए श्रीनाथजी के दर्शन

Advertisements
