24 News Update नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। उन्होंने गुरुवार को संसद में चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने। नामांकन के मौके पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार सहित विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। नामांकन के बाद उन्होंने कहा—
“यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार से जुड़ा है, जहां संसद ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान होता है और संस्थाएं निष्पक्षता व स्वतंत्रता के साथ जनता की सेवा करती हैं। अगर चुना गया, तो मैं इस पद को निष्पक्षता, गरिमा, संवाद और शिष्टाचार के साथ निभाऊंगा।”
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन से मुकाबला
बी. सुदर्शन रेड्डी का सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। राधाकृष्णन ने बुधवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया था और उनके पहले प्रस्तावक स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने।
रेड्डी का अनुभव और पृष्ठभूमि
79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी का लंबा न्यायिक करियर रहा है। वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले रेड्डी को वर्ष 2007 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
चुनाव की प्रक्रिया
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त तय की गई है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण कराया जा रहा है। धनखड़ ने 21 जुलाई की रात इस्तीफा दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.