Site icon 24 News Update

कार से गांजा तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, 24 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त

Advertisements

24 News update उदयपुर. जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दंपती को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पति-पत्नी एक बलेनो कार में सफर कर रहे थे, जिसमें पुलिस ने चेकिंग के दौरान 24.290 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान आरजे 06 सीजी 2143 नंबर की बलेनो कार को रोका। कार में एक युवक और एक युवती बैठे थे, जो आपस में पति-पत्नी निकले। पूछताछ और तलाशी में कार के अंदर एक कट्टे और एक थैले में भारी मात्रा में सूखा गांजा पाया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र श्यामलाल एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी, निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला, पालड़ी थाना सदर, जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि सुनील पुलिस को चकमा देने और संदेह से बचने के लिए अपनी पत्नी को साथ लेकर तस्करी करता था।

पुलिस ने मौके से गांजे के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त बलेनो कार को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत थाना बेकरिया में प्रकरण संख्या 128/2025 दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी मांडवा श्री देवीलाल द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सुनील पुत्र श्यामलाल, निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला, पालड़ी थाना सदर, जिला भीलवाड़ा
  2. लक्ष्मी पत्नी सुनील, निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला, पालड़ी थाना सदर, जिला भीलवाड़ा

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

Exit mobile version