Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ जिले की थाना छोटी सादड़ी पुलिस की कार्रवाई : पैरोल से फरार कुख्यात तस्कर प्रदीप उर्फ डॉक्टर को पुनः मादक पदार्थो की तस्करी करते किया गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। प्रतापगढ़ जिले की थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार से 81 किलो 440 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर तस्कर प्रदीप पारीक उर्फ डॉक्टर पुत्र श्याम लाल पारीक (45) निवासी गाडरियावास थाना छोटीसादडी को गिरफ्तार किया है। पैरोल से फरार आरोपी तस्कर फिर से मादक पदार्थ तस्करी करते पकड़ा गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकीं गई है।

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि उनके निर्देशन एवं एएसपी परबत सिंह व सीओ गोपाल लाल हिन्डोनिया के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रवीण टांक के नेतृत्व में एसआई नारायण लाल मय टीम द्वारा मंगलवार को रामदेवजी गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान बरकटी गांव की तरफ से एक स्वीफ्ट कार आती दिखाई दी। कार चालक प्रदीप पारीक उर्फ डॉक्टर पुलिस टीम को देख नाकाबंदी स्थल से करीब 20 मीटर पहले कार रोककर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेर कर टीम ने दबोच लिया। कार की तलाशी में कुल 05 कट्टों से 81 किलो 440 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। आरोपी के पास से पुलिस ने 1.98 लाख रुपए नगद भी जप्त किए हैं।

इस पर पुलिस ने अवैध डोडा चुरा व कार जब्त जब्त कर अभियुक्त प्रदीप उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। आरोपी तस्कर प्रदीप पारीक थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच में साल 2014 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में कनावटी जेल में सजा काट रहा था। जेल से पेरोल पर आने के पश्चात फरार होकर फिर से मादक पदार्थ तस्करी करने लगा।

Exit mobile version