24 News Update सागवाडा (जयदीप जोशी)। भाईदुज पर नगर के निकट्वर्ती हड़माला के दुधेश्वर मंदिर प्रांगण में गुरूवार को मेला आयोजित हुआ जिसमें नगर एवं आस पास ग्रामीण क्षैत्र से कई गांवो के लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था। दुधेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर विविध धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी रहा वहीं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए। भाईदुज को लेकर मंदिर के शिवलिंग को पुजारी द्वारा आकर्षक रूप से श्रृंगारित किया। विभिन्न समाज के लोगों ने मेले का लुत्फ उठाते हुए मंदिर की प्रतिमा के दर्शन किए। मेले में चाट पकोड़ी, ज्युस, विभिन्न खाद्य पदार्थो की दुकाने सजी थी जिस पर मेलार्थियों की भीड़ नजर आई। मेले में आए कई युवक युवतियों ने आतिशबाजी छोड़ कर मेले का आनंद लिया तो कई मेलार्थियों ने मेले में लगी छोटी मोटी दुकानों पर जम कर खरीददारी की। देर रात तक चले इस मेले में सागवाड़ा, दिवड़ा बड़ा व छोटा, सुरजगांव, लिमड़ी, वणौरी, जेठाणा, भीलूड़ा, वान्दरवेड़ सहित आसपास के कई गांवों के लोगों ने भाग लिया व शिवलिंग के दर्शन किए। दिनभर विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। शिवलिंग के दर्शन के लिए दिनभर कतार लगी रही। मेले में खिलौने, गन्ने, घरेलु उपयोगी की वस्तुओं के स्टॉलों पर मेलार्थियों ने खरीदारी की। नौनिहालों ने मेले में लगे झूले का आनंद लिया। युवकों ने आतिशबाजी कर आनंद लिया। देर शाम महाआरती हुइ जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नटवरलाल बारोट, ,शिवराम दलजी पाटीदार,भरत पटेल, भरत पण्डीया,रोशन व्यास,शीवराम पाटीदार,जगदीश/दलजी पाटीदार सहित विभिन्न समाजों एवं सागवाडा़,वणौरी,लिमडी,दीवडा छोटा-बडा गोरेश्वर सहित आस-पास गांवो से कई महिला पुरूष उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.