24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीदे आजम भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव के बलिदान दिवस पर रक्तदाता युवा वाहिनी की ओर से रविवार को चेटक स्थित भंडारी दर्शक मंडल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में युवाओं ने बड़ी जोश के साथ युवाओं ने भाग लिया और 311 युनिट रक्तदान किया। टीम सदस्यों ने बताया कि 2012 से हर माह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के जरूरतमंद आमजन को एक फोन पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक , पेसिफिक हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं लोकमित्र ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया । शिविर में भारतीय थल सेना में दो बार सेना मैडल से सम्मानित कर्नल भरत सिंह जी झाला ने भी विशेष रूप से पहुंच कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर भाई – बहनों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया । शिविर स्थल पर जीना सीखो लाइफ केयर की टीम द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया एवं निःशुल्क जांच भी की गई । गगनदीप शर्मा के नेतृत्व टीम ने सेवाएं दी । रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल हॉस्पीटल से डॉ. वन्दना छाबड़ा , डॉ. कैलाश अग्रवाल , डॉ. भागचंद रैगर , डॉ. मानवेन्द्र, एवं टीम ने , पीएमसीएच से अनिल सहदेव एवं टीम ने एवं लोकमित्र ब्लड बैंक से डॉ. महेंद्र श्रीमाली की टीम ने अपनी सेवाएं दी । इस शिविर में कुमकुम ग्रुप ऑफ एज्युकेशन एवं सालवी समाज का विशेष योगदान मिला । इस शिविर में रक्तदाता युवा वाहिनी के सभी सदस्य मौजूद थे ।
शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर, 311 युनिट रक्तदान

Advertisements
