24 News Update बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित परतापुर कस्बे में सोमवार सुबह एक होटल संचालक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल हालत में उसे परतापुर सीएचसी ले जाया। जहां से गंभीर हालत में पहले बांसवाड़ा एमजी अस्पताल फिर उदयपुर रेफर किया गया।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- होटल संचालक प्रेम (25) परतापुर में 2 साल से किराए पर होटल चला रहा है। कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गले पर वार किया। हमले में प्रेम गंभीर घायल हो गया। इलाज जारी है। फिलहाल मौके पर FSL और अन्य माध्यम से जांच की जा रही है।
घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना है कि रविवार रात को 11 बजे प्रेम का कुछ लोगों से पानी की बोतल को लेकर छोटा-मोटा विवाद हुआ था। प्रेम रात को होटल में ही रुकता था। सुबह करीब 4 बजे प्रेम ने होटल के मालिक नरेश राठौड़ को कॉल किया था, लेकिन मोबाइल साइलेंट होने के कारण मालिक कॉल रिसीव नहीं कर सका।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब कोई दूसरा लड़का जो होटल में काम करता था वो होटल के अंदर पहुंचा तो प्रेम लहूलुहान हालत में अचेत पड़ा था। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी बाद में लोगों ने मालिक नरेश राठौड़ को कॉल कर बुलाया।
नरेश ने तत्काल गढ़ी थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। घायल को परतापुर सीएचसी ले गए। वहां से बांसवाड़ा रेफर किया। अब जिला अस्पताल से भी उसे आगे उदयपुर भेजा गया। घटना की सूचना पर एसपी हर्षवर्धन अगरवाला, एएसपी राजेश भारद्वाज सहित गढ़ी, कोतवाली और अरथूना थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

