Advertisements
24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के लाम्बिया कला चौराहे पर स्थित एक होटल में रविवार देर रात शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि खाना खाने आए कुछ लोगों ने होटल संचालक के साथ मारपीट कर दी और चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
घटना में होटल संचालक खेचाता, जिला भरतपुर निवासी सुबेदिन उर्फ खालिद के कंधे, पीठ, कमर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्टाफ और स्थानीय लोग उसे तुरंत रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।
सूचना पर रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

