24 News Update भीलवाड़ा। जिले में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग को संगठित अपराध का रूप लेते देख भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ा और असाधारण कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने हनी ट्रैप कर वसूली करने वाले गिरोह से जुड़े लोगों के नाम सार्वजनिक करते हुए आमजन से बिना डर पुलिस के पास आने की अपील की है। एसपी ने स्पष्ट कहा कि यह कोई इक्का-दुक्का घटना नहीं, बल्कि गैंग बनाकर चलाया जा रहा नया आपराधिक धंधा है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, कुछ महिलाएं अलग-अलग उम्र के लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं। इसके बाद उनके सहयोगी वीडियो, ऑडियो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते हैं। रकम नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने, बदनाम करने और धमकाने जैसी हरकतें की जाती हैं। कई मामलों में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में ऐसे लोग भी शामिल रहे हैं, जिनका दायित्व कानून की रक्षा करना है।
गैंग बनाकर होती है वसूली
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह योजनाबद्ध तरीके से काम करता है। पहले बातचीत और भरोसे का जाल बुना जाता है, फिर किसी न किसी माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो या सामग्री तैयार की जाती है। इसके बाद पीड़ित से लगातार दबाव बनाकर रुपए वसूले जाते हैं। कुछ मामलों में झूठे यौन शोषण या बलात्कार के मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर भी पैसे ऐंठे गए।
एसपी ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ऐसी कई महिलाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने चालान और प्रकरण दर्ज किए हैं। अब इस पूरे नेटवर्क पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
बिना डर करें शिकायत, पहचान रहेगी गोपनीय
पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा कि यदि कोई व्यक्ति खुद को हनी ट्रैप या ब्लैकमेलिंग का शिकार महसूस करता है तो वह बिना डर पुलिस से संपर्क करे। पीड़ित की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ-साथ उनके पुरुष सहयोगियों पर भी समान रूप से कार्रवाई होगी।
इन सहयोगियों के नाम किए सार्वजनिक
एसपी ने बताया कि हनी ट्रैप मामलों में महिलाओं का सहयोग करने वालों में सवाईपुर निवासी हरिसिंह, शम्भूगढ़ के भारलियास निवासी गुमानसिंह, पंचवटी निवासी हरिराम उर्फ राजू गुर्जर, मनोज सोनी, राजू जाट, शिवरती निवासी दुर्गालाल उर्फ दुर्गेश जाट, सुखाडिया सर्किल क्षेत्र निवासी सुनील माली, बाबाधाम क्षेत्र निवासी राजवीर उर्फ राजू शर्मा, गुलाबपुरा निवासी अफसर अली उर्फ लक्की खान, सवाईपुर निवासी हरिसिंह, कुवाड़ा खान क्षेत्र निवासी नारायण लाल बलाई, शेरू माली, भाखलिया निवासी कैलाश जाट, मंडपिया निवासी पीयूष दमामी, अहिंसा सर्किल क्षेत्र निवासी कैलाश सिंह, शिवराज नायक, रामगोपाल प्रजापत सहित अन्य नाम शामिल हैं। इसके साथ ही वारदातों में शामिल रह चुकी महिलाओं की सूची भी पुलिस द्वारा जारी की गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.