24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। जोधपुर जिले में मौजूदा हालात को देखते हुए कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार देर रात दो अलग-अलग आदेश जारी कर 8 मई (गुरुवार) से अगले आदेश तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र, मदरसे, पुस्तकालय, कोचिंग इंस्टीट्यूट और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
इस दौरान 8 मई याने आज से शुरू होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। हालाँकि, शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कर्मचारी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी और कोचिंग संस्थानों में नियमित रूप से उपस्थित रहकर अपने विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षण संस्थानों को इन निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी होगी। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने इस फैसले को छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
इसके अलावा, कलेक्टर अग्रवाल ने सभी संस्थानों से अपील की है कि वे अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को इन निर्देशों से अवगत कराएं ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जोधपुर में सभी स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी, परीक्षाएं स्थगित

Advertisements
