Site icon 24 News Update

जोधपुर में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश का आदेश लिया वापस, कल से शैक्षणिक गतिविधियाँ फिर शुरू होंगी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। जिला कलक्टर कार्यालय, जोधपुर ने आदेश संख्या सामान्य / 2025 के तहत जिले के सभी राजकीय, गैर-राजकीय स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, निजी कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पूर्व में घोषित अवकाश को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि राजकाज रेफरेंस नम्बर 15171969 और 15172013, दिनांक 07.05.2025 के तहत जारी किए गए अवकाश आदेशों को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहारित किया जाता है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 13 मई 2025 से नियमित शैक्षणिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ कर सकेंगे।

Exit mobile version