24 News Update उदयपुर। हिरण मगरी स्थित संजीवनी आश्रम में हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन (HMSYS) द्वारा एक निशुल्क बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने भावों और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कागज़ पर उकेरा, जिससे विविध रचनात्मक कलाकृतियाँ सामने आईं। संगठन के सदस्य राहुल निचलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा विगत माह संगठन के एक सदस्य के जन्मदिवस पर भोजन वितरण के समय तैयार की गई थी। यह प्रतियोगिता उसी सेवा श्रृंखला की एक प्रेरक कड़ी रही।
प्रतिभाओं को मिला मंच और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कमल आहूजा द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पेंटिंग किट्स प्रदान की गईं। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आरएमवी स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनाली मोगरी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही संगठन की मातृशक्ति ने सभी बच्चों को ‘ओपरना’ पहनाकर सम्मानित किया और युवा साथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कलात्मक मूल्यांकन और विशेषज्ञ उपस्थिति
इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार सत्यनारायण सुथार एवं चित्रकला विशेषज्ञ निर्मल यादव ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों की पेंटिंग्स का अवलोकन किया और श्रेष्ठ कृतियों का चयन किया।
सेवा भाव से ओतप्रोत सहभागिता
इस आयोजन को सफल बनाने में संगठन के कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से: कविता तलरेजा, पूनम कालरा, वैशाली गुरनानी, नैना गुरनानी, रितिका सधवानी, राशि सैनानी, आयुषि वाधवानी, स्नेहा बत्रा, पार्वती रामचंदानी, पायल माखीजा, बसंत चेलानी, सुमित सिंघानी, चिराग सैनानी, तरुण सैनानी, नितिन खत्री एवं उमेश पुरसवानी सम्मिलित रहे।
“चॉकलेट क्वीन” उर्मी वरलानी का विशेष सम्मान
कार्यक्रम के दौरान HMSYS परिवार की “चॉकलेट क्वीन” उर्मी वरलानी का विशेष रूप से सम्मान कर उनके निरंतर योगदान की सराहना की गई, जिससे संगठनात्मक प्रेरणा और आत्मीयता का भाव और प्रबल हुआ। संगठन के नीरज पाहूजा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह जानकारी समाजसेवी जितेन्द्र कालरा ने दी।
हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements
