24 NEWS UPDATE उदयपुर. हिरण मगरी स्थित संगठन कार्यालय में सिंधी युवा संगठन की 28वीं मासिक बैठक पूर्व राज्य मंत्री और संगठन के संरक्षक हरीश राजानी की अध्यक्षता में उत्साह, एकजुटता और सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना के साथ सम्पन्न हुई। यह बैठक न केवल संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए, बल्कि भविष्य की योजनाओं में नवाचार और सेवा के विस्तार हेतु भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही। संगठन के प्रमुख राहुल निचलानी ने बताया कि बैठक में विगत वर्ष के आय-व्यय विवरण का गहन मूल्यांकन किया गया। यह वित्तीय पारदर्शिता संगठन की आधारशिला है, जिससे युवा सदस्यों में विश्वास और सहभागिता की भावना प्रबल होती है। सदस्यों ने आपसी सहमति से आगामी सत्र के लिए बजट एवं प्राथमिकताएं तय कीं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई।
अनाथ आश्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता : कला और संवेदना का संगम
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को सेक्टर-7 स्थित अनाथ आश्रम में भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य उन बच्चों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच देना है जो आमतौर पर समाज की मुख्यधारा से कटे रहते हैं। प्रतियोगिता के दौरान स्थानीय कलाकारों और प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को कला के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। श्रेष्ठ चित्रों को सम्मानित किया जाएगा और चयनित कृतियों को सार्वजनिक प्रदर्शनियों में प्रदर्शित करने की योजना भी बनाई गई है।
रक्तदान शिविर : जीवनदान की पहल
संगठन ने ‘एक बूंद जीवन की’ थीम पर अगले माह रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। यह शिविर स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही हीमोग्लोबिन जांच, बीपी, शुगर परीक्षण जैसे नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाएंगे। यह पहल समाज में स्वास्थ्य और सेवा के प्रति जागरूकता लाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
रक्षा बंधन पर सामाजिक समरसता का संदेश
रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए ‘रक्षासंवाद’ शीर्षक से विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज की प्रेरणादायी बहनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली बहनों को राखी, उपहार व पोषण सामग्री वितरित कर संगठन सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देगा। महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर भी वर्कशॉप और संवाद सत्र आयोजित होंगे।
युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों की योजना
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शृंखला चलाई जाएगी, जिनमें सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू प्रैक्टिस, डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर ज्ञान, आदि विषयों को शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।
बैठक में सक्रिय सहभागिता
इस प्रेरणादायक बैठक में संगठन के सक्रिय सदस्यगण — परवती रामचंदानी, निर्मल खटवानी, वैशाली गुर्नानी, माधव, राहुल खतुरिया, कमल आहूजा, नितिन लालवानी, राहुल सुखवानी, उमेश पुरस्वानी, ऋतिका साधवानी सहित अनेक सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने समाजसेवा, युवाओं के सशक्तिकरण और रचनात्मक गतिविधियों को नवचेतना देने का संकल्प लिया।
रचनात्मकता, सेवा और सशक्तिकरण की प्रेरक पहल — सिंधी युवा संगठन की 28वीं बैठक सम्पन्न

Advertisements
